हिंदुस्तान पैट्रोल पंप पर एक स्विफ्ट कार में आए कार चालक व उसके साथी ने डीज़ल भरवाकर फरार,घटना सीसीटीवी में कैद,

Share:-

पीसांगन उपखंड क्षेत्र के मांगलियावास थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जेठाना पुलिया के समीपस्थ हिंदुस्तान पैट्रोल पंप पर एक स्विफ्ट कार में आए कार चालक व उसके साथी ने डीज़ल भरवाकर बगैर रुपये चुकाएं कार लेकर फरार हो गएण् इस दौरान डीज़ल टैंक में पैट्रोल पंप पर पैट्रोल भरने में काम आने वाला नॉजल अटक कर टूट गया और कार चालक डीज़ल टैंक में अटके नॉजल को साथ लेकर पैट्रोल पंप से फरार हो गया। इस दौरान पैट्रोल भर रहे कार्मिक ने नॉजल को पकडक़र कार का पीछा कियाण् लेकिन कार में सवार दोनों जने कार समेत भागने में कामयाब हो गए।

जानकारी के मुताबिक सवेरे 5 बजकर 19 मिनट पर कार सवार दो जने उपखंड क्षेत्र के मांगलियावास थाना अंतर्गत हाइवे पर स्थित जेठाना पुलिया के समीपस्थ हिंदुस्तान पैट्रोल पंप पर पहुंचे और कार में 4 हजार रुपए का डीजल भरने की बात पैट्रोल पंप कर्मियो से की और पैट्रोल भरवाने लगें।तभी कार में सवार चालक व उसके साथी ने पेट्रोल पंप कर्मियों को बातों में उलझाते हुए कहा कि वह आधा भुगतान पेटीएम से व आधा भुगतान नकद करेंगे।इसी वार्तालाप व डीज़ल भरे जाने के दौरान ही कार चालक ने कार को भगाना शुरू कर दियाण् जबकि नॉजल कार के टैंक में अटका रहने के कारण नॉजल स्टेट के पास से नॉजल पाइप टूट गई और कार्मिक पाइप को पकड़ कर कुछ दूरी तक पीछे भी भागा लेकिन उसकी एक ना चली,कार को भगाकर ले जाने के दौरान नोजल से छिटककर टूटे पाइप से डीज़ल जमीन पर फैल गया, लेकिन गनीमत रही कि जमीन पर फैले डीज़ल ने आग नही पकड़ी और बड़ा हादसा टल गयाण् इधर पूरा मामला पैट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटैज में कैद हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *