भीलवाड़ा , 10 मार्च (ब्यूरो)। एक सरकारी शिक्षक को हनीट्रैप का शिकार बनाकर एक लाख दस हजार रुपये वसूलने वाले गिरोह का सुभाष नगर पुलिस ने खुलासा करते हुए 3 महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के पांच सदस्यों को आज न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमाण्ड पर लिया है। प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आई है कि इस गिरोह ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है जिनमें व्यापारी, चिकित्सा से जुड़े लोग भी शामिल बताए गए है।
सुभाषनगर थाना प्रभारी नंदलाल रिणवा ने बताया कि एक शिक्षक को ओमनगर क्षेत्र में ले जाकर उसे नशीला पदार्थ देने के बाद उसके अश्लील फोटो व वीडियो बना लिये और फिर उसे ब्लेकमेल कर एक लाख दस हजार रुपए वसूल लिये। राजपुरा कारोई हाल विनायक सिटी थाना सदर भीलवाड़ा निवासी मुकेश पुत्र भगवान सेन तथा उसकी पत्नी रिंकू उर्फ माया उर्फ पूजा सेन, सुवाणा निवासी मनोज पुत्र भारतभूषण सोनी, नाहरी जोगरास रायपुर निवासी मैना उर्फ मीना राव पत्नी नारायण राव हाल सभी विनायक सिटी थाना सदर भीलवाड़ा तथा लसूडिय़ा थाना मल्हारगढ़ हाल मंगरोप निवासी कृष्णा पत्नी जितेन्द्र कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया है जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने उनका दो दिन का रिमाण्ड मांगा। न्यायालय ने उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस अभिरक्षा में दिया है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह कई लोगों को हनी ट्रैप का शिकार बना चुका है और कई थानों में इनके द्वारा पीड़ितों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की बात भी सामने आई है। पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करेगी।
2023-03-10