पाली 13 अप्रैल ओम वैष्णव शहर के महात्मा गांधी कोलानी मे रहने वाले 29 वर्षीय युवक ने फाँसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी । घर में दस दिन बाद बहन की शादी की तैयारियां चल रही थीं। हँसी ख़ुशी का माहौल पल भर मे गमगीन हो गया । परिवार वालों ने आरोप लगाया कि सूदखोर से परेशान होकर उनके बेटे ने जान दी है । कोतवाली पुलिस ने पाँच लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है । मृतक के छोटे भाई ने बताया कि मेरे बड़े भाई ने 50 से 60 हजार रुपए उधार लिया था। 5 हजार रुपए में गाड़ी गिरवी रखी थी। 15 दिन पहले कॉलोनी में रहने वाला गिरधारी नाम का लड़का घर पर आया था। उसने कहा था कि ब्याज समेत 10 हजार रुपए दे दो। उसने धमकी भी दी थी। मुंह मांगा ब्याज मांगा जा रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक़ पाली शहर के रामदेव रोड के गांधी कॉलोनी में रहने वाले जगदीश कुमावत के घर मे उनकी बेटी की शादी 22 अप्रैल को होनी है। इस बीच बुधवार दोपहर उनके 29 साल के बेटे मनोज ने सुसाइड कर लिया। मृतक के छोटे भाई मनीष कुमावत ने बताया कि मनोज दोपहर में कमरे में जाकर सो गया था। देर शाम तक नहीं उठा तो कमरे में जाकर देखा तो वह पंखे पर लटका मिला। परिजन शव को फंदे से उतारकर बांगड़ अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने जाँच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया ।
मृतक युवक की 2020 में शादी हुई थी। उसके 2 साल का बेटा भी है । उसकी दो बहनें हैं घटना के समय दोनों बहने प्री-वेडिंग शूट पर गई हुई थी। बुधवार शाम को फोन पर भाई की मौत की खबर मिलने पर वापस लौटी। वहीं, नीतू ने बताया कि सूदखोरों ने रुपए नहीं देने पर शादी बिगाड़ने की धमकी दी थी। इससे डरकर भाई ने सुसाइड कर लिया।
2023-04-13