राजू ठेहट हत्याकांड, लादेन शूटआउट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर से बदमाशों ने शेखावाटी को गोलियां की तड़तड़ाहट गूंजने वाली थी। गनीमत यह रही कि अंतिम समय में पुलिस को पता चल गया और उन्होंने हरियाणा से आए छह शूटरों को एक साथ पकड़ लिया और बड़ी वारदात होने से बच गई।सुपारी किलर संदीप उर्फ शेट्टी की हत्या के बाद दीपक उर्फ दीप्ति समेत अन्य की गैंगवार में उलझी पुलिस उस समय हैरत में पड़ गई, जब पता चला कि बलवीर उर्फ बल्लू और नरपत सारण की हत्या के एक आरोपित को पुलिस कस्टडी में शूट आउट करने की ताक में बदमाशों ने नागौर में डेरा डाल रखा है। राजस्थान पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि 8-़10 हथियार बंद बदमाश दूसरी गाड़ी से फरार हो गए। इनमें कुछ हरियाणा के बदमाश बताए जाते हैं।
2023-01-11