शाहपुरा के जिला चिकित्सालय में 45 लाख की डायलिसिस यूनिट का किया लोकार्पण

Share:-


शाहपुरा भीलवाड़ा
शाहपुरा के जिला चिकित्सालय में बुधवार को सादे समारोह में डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण किया “या। उपखण्ड अधिकारी पुनित कुमार “ेलड़ा,तहसीलदार रामकिशोर
ने फीता काटकर इस यूनिट का उद्घाटन किया एसडीएफसी बैंक ने सीएसआर के तहत 45 लाख की ला”त से यूनिट को तैयार कराया है। इससे शाहपुरा क्षेत्र के रो”ियों को अब डायलिसिस की सेवाएं यहीं पर मिलना प्रांरभ हो जाये”ी। राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ डा.अशोक जैन ने कहा कि पीडब्लूडी के शासन सचिव वैभव गलरिया के प्रयासों से यह यूनिट प्रारंभ हो सकी है। उनके प्रयासों व प्रोत्साहन से एचडीएफसी बैंक ने इस परियोजना को स्वीकृति दी है। उन्होंने बताया कि इस यूनिट के लिए डा अभय धाकड़,नर्सिंग्” आफिसर विमल खटीक व सरफराज खान को प्रशिक्षण दिलाया गया है। अब इनके निर्देशन में शाहपुरा में यह सेवा प्रारंभ की है एचडीएफसी के कलस्टर हेड ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि शाहपुरा मे हायर सैकंडरी स्कूल में भी एक करोड़ रू बैंक द्वारा स्वीकृत किये “ये है। इ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *