उदयपुर,18 मार्च(ब्यूरो)। जिले के गोगुन्दा क्षेत्र के दादिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दसवीं की एक छात्रा को विधायक की दखल के बाद प्रवेश पत्र मिल गया लेकिन देरी होने के चलते वह अंग्रेजी विषय की परीक्षा नहीं दे पाई। आरोप लगाया जा रहा है कि स्कूल का रिजल्ट नहीं बिगड़े इस लिए उसका प्रवेश पत्र स्कूल प्रधानाध्यापिका ने रोक लिया था।
मिली जानकारी के अनुसार दादिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में मीना गमेती नामक बालिका कक्षा दस में अध्ययनरत है। उसका कहना था कि प्रधानाध्यापिका उषा वर्मा ने बोर्ड की परीक्षा का प्रवेश पत्र उसे यह कहते हुए नहीं दिया कि वह पढ़ाई में कमजोर है और उसके परीक्षा देने से स्कूल का रिजल्ट बिगड़ जाता। इसकी शिकायत उसने परिजनों से की तब उसके पिता गांव के छगनलाल प्रजापत को लेकर स्कूल गए। उन्होंने गोगुंदा विधायक प्रताप लाल गमेती को भी स्कूल बुलाया। विधायक ने प्रधानाध्यापिका से जानकारी ली तब जाकर बालिका का प्रवेश जारी कर दिया गया लेकिन देरी के चलते उसकी अंग्रेजी परीक्षा का प्रश्न पत्र नहीं दे पाई। इस संबंध में गोगुंदा के पूर्व प्रधान पप्पू राणा एवं बालिका के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
2023-03-19