सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने विधायक नारायण सिंह देवल के सवाल के जवाब में कहा कि रानीवाड़ा तहसील की करवाड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति के जिन कार्मिकों की लापरवाही की वजह से ऋणी किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रीमियम राशि का भुगतान निर्धारित समय में बीमा कंपनी को नहीं किया गया है। ऐसे कार्मिक जो जांच में दोषी पाए गए है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। मंत्री ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति करवाड़ा द्वारा ऋणी किसानों का रबी 2022-23 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बीमा प्रीमियम राशि का बीमा कंपनी को निर्धारित समय में भुगतान नहीं किया गया है।
2023-03-03