जयपुर, 11 मार्च (ब्यूरो): राजधानी जयपुर में शुक्रवार को मालवीय नगर स्थित एक कैफे में हाल ही में रीट की प्रतियोगी परीक्षा पर केंद्रित स्टेज एप पर रिलीज हुई फिल्म ‘परीक्षा’ की सक्सेस स्टोरी, निर्माण व बाकी विषयों पर प्रकाश डालने के लिए प्रेस कॉन्फे्रंस का आयोजन किया गया। जिसमें इस फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, आर्टिस्ट, टीम मेंबर्स व स्टेज एप के ऑफिशियल मेंबर्स ने अलग-अलग बिंदुओं पर अपनी बात रखी और बताया कि कैसे और क्यों इस फिल्म को जनता का इतना प्यार मिला है।
‘परीक्षा’ वेब सीरीज 28 फरवरी को राजस्थानी स्टेज पर दर्शकों के बीच आ चुकी है। निर्देशक विपन मालावत ने राजस्थान की अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट को मद्देनजर रखते हुए इस वेब सीरीज का निर्माण किया है। परीक्षा में राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के किरदारों और उनकी परिस्थिति का ताना बाना बुना गया है।