राज्यपाल आज दो दिवसीय यात्रा पर जोधपुर आएंगे

Share:-

जोधपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जोधपुर आएंगे।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राज्यपाल कलराज मिश्र 10 मार्च को सुबह 10.45 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से प्रस्थान कर सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। राज्यपाल सुबह 11 बजे सर्किट हाऊस से प्रस्थान कर 11.35 बजे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय पहुंचकर दीक्षान्त समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे वहां से प्रस्थान कर 2.25 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे।
राज्यपाल अगले दिन शनिवार को सुबह 10.50 सर्किट हाऊस से प्रस्थान कर सुबह 11 बजे कृषि विश्वविद्यालय पहुंचकर दीक्षान्त समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके उपरान्त दोपहर 1.05 बजे वहां से प्रस्थान कर 1.15 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। सर्किट हाऊस से शाम 4.45 बजे प्रस्थान कर 4.55 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे। राज्यपाल की यात्रा के मद्देनजऱ जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं।

कृषि विवि का चतुर्थ दीक्षान्त समारोह कल
जोधपुर। कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर का चतुर्थ दीक्षान्त समारोह राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के डॉ पी.जोशी सभागार में शनिवार को सुबह 11 बजे आयोजित किया जायेगा।
कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रो. बीआर चौधरी ने बताया कि दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति द्वारा कुल 154 डिग्री प्रदान की जाएंगी, जिनमें 130 स्नातक, 23 स्नातकोत्तर एवं 1 विद्या वाचस्पति की उपाधि शामिल है। प्रो. चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर राज्यपाल एवं कुलाधिपति उत्कृष्ट प्रदर्शन करने को स्वर्ण पदक भी प्रदान करेंगे। प्रो. चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय प्रांगण मे नवीन संविधान उद्यान का शिलान्यास भी किया जायेगा। विश्वविद्यालय की कुलसचिव अंजलि यादव ने बताया कि दीक्षान्त समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *