भीलवाड़ा: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा आज नाकेबंदी करके भीलवाड़ा में एक कार से 6.75 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की गई। गुजरात नम्बर की इस गाड़ी की सूचना भीलवाड़ा पुलिस को उनके खुफिया सूत्रों से मिली थी जिसके बाद भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक द्वारा एक टीम गठित करके प्रताप नगर थाना क्षेत्र के आवरी माता चौराहा पर गुजरात नंबर की इस गाड़ी को रोका गया और तलाशी में भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। पुलिस द्वारा इस संबंध में पूछताछ जारी है, वहीं गुजरात के एक व्यापारी द्वारा वकील के जरिए उक्त रकम को स्वयं की बता कर प्रॉपर्टी खरीदने हेतु रकम भेजे जाने का दावा जताया जा रहा है ।
2023-03-01