जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शनिवार को 2 जिलों के जिलाध्यक्ष और 17 जिलों में नए प्रभारियों की नियुक्ति की है। पार्टी की ओर से जारी सूची में अजमेर और जोधपुर शहर के जिला अध्यक्ष बदले गए हैं। अजमेर में पीसी हाड़ा की जगह रमेश सोनी और जोधपुर में देवेंद्र जोशी की जगह देवेंद्र सालेचा को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। जोशी को स्वास्थ्य कारणों की वजह से बदला गया है, वहीं पीसी हाड़ा की पत्नी अजमेर की महापौर है। इनके अलावा 17 जिलों में नए प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। कुछ जगह पूर्व जिला अध्यक्षों को प्रभारी बनाकर भेजा गया है।
ये हैं नए प्रभारी
बीकानेर शहर में दशरथ सिंह शेखावत, बीकानेर देहात ओम सारस्वत, हनुमानगढ़ अखिलेश सिंह, झुंझुनूं केडी बाबर, दौसा संजय सिंह नरूका, अलवर उत्तर लक्ष्मीकांत भारद्वाज, अलवर दक्षिण रोशन सैनी, टोंक मुकेश पारीक, नागौर देहात अशोक सैनी, बाड़मेर शंकर सिंह राजपुरोहित, बालोतरा राजेंद्र बोराणा, उदयपुर शहर बंसी लाल खटीक, उदयपुर देहात में इंद्र लाल सेठिया को प्रभारी और महेश शर्मा को सह प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार डूंगरपुर में कमलेश पुरोहित, बांसवाड़ा में भूपेंद्र बड़ोली को सह प्रभारी, प्रतापगढ़ में प्रवीण खंडेलवाल और कोटा देहात में दामोदर अग्रवाल को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
2023-03-12