भाजपा-कांग्रेस ने राजस्थान को बारी-बारी से लूटा,केजरीवाल व भगवंत मान ने साधा निशाना : जयपुर में ‘आप’ की तिरंगा यात्रा

Share:-


जयपुर, 13 मार्च (ब्यूरो) : आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को जयपुर में तिरंगा रैली निकालकर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस व भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए जनता को इस बार ईवीएम पर झाडू का बटन दबाने की बात कही।
मान और केजरीवाल ने कहा, राजस्थान को दोनों दलों ने बारी-बारी से लूटा है। राजस्थान में पांच साल कांग्रेस और पांच साल भाजपा राज करती आई है। लेकिन, अब जनता समझ चुकी है, लिहाजा प्रदेश में अब झाडू सफाई करेगी। दिल्ली में कांग्रेस को दो बार जीरो पर आउट हुई। अब यही हाल उसका राजस्थान में होने वाला है। केजरीवाल बोले, भाजपा और कांग्रेस सरकार वाले राज्यों में स्कूलों की दुर्दशा जगजाहिर है। दिल्ली में एक ईमानदार आप नेता ने स्कूलों की स्थिति सुधारनी चाही तो उसे जेल भेज दिया। ईमानदारी से काम करने वालों को ईडी या सीबीआई का डर दिखाकर बंद किया जा रहा है।

शहीदों के कफन बेचकर खा गए
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, हर घर में केजरीवाल और झाडू होनी चाहिए। इसके लिए आपको संघर्ष करना होगा। ऐसा नहीं किया तो ये सब कुछ बेच देंगे। ये शहीदों का कफन बेचकर खा गए। राजस्थान में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। अब तो सरकार वीरांगनाओं को बेइज्जत कर रही है। कांग्रेस-भाजपा दोनों पर चोर-चोर मौसेरे भाई वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। जब भी कांग्रेस की सरकार आती है तो भाजपा कहती है कि घोटाला कर दिया, लेकिन बीजेपी वालों ने आज तक एक भी कांग्रेसी को जेल नहीं भेजा।
सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी ‘आप’
केजरीवाल ने ऐलान किया कि आप राज्य में सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने तिरंगा यात्रा को सांगानेरी गेट से अजमेरी गेट तक सकरे बाजारों से निकाला। अंत में अजमेरी गेट के पास सभाकर भारी भीड़ दिखाने का प्रयास किया। आप ने सभा को संबोधित करने के लिए बड़ा स्टेज नहीं बनवाया। गाड़ीनुमा रथ पर केजरीवाल और मान ने भाषण दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *