बैंक ऑफ इंडिया ने पीओ भर्ती परीक्षा की डेट घोषित कर दी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जारी परीक्षा शेड्यूल को चेक कर सकते हैं। प्रोबेशनरी ऑफिसर की परीक्षा 19 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में होगा।
इन सब्जेक्ट के अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ेंगे
ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, ऑनलाइन परीक्षा में 4 भाग शामिल होंगे। इनमें इंग्लिश लैंग्वेज, रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, सामान्य / अर्थव्यवस्था / बैंकिंग जागरूकता, डेटा विश्लेषण और व्याख्या और अंग्रेजी वर्णनात्मक पेपर (पत्र लेखन और निबंध), इंग्लिश लैंग्वेज और इंग्लिश डिस्क्रिप्टिव पेपर की परीक्षा क्वालिफाइंग नेचर की होगी यानि इंग्लिश लैंग्वेज और इंग्लिश डिस्क्रिप्टिव पेपर में प्राप्त अंकों को मेरिट लिस्ट तैयार करते समय नहीं जोड़ा जाएगा।
पदों की संख्या : 500
एज लिमिट
आवेदकों की उम्र 20 से 29 वर्ष के बीच तय की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है।
एग्जाम शेड्यूल चेक करने के लिए अपनाएं ये प्रोसेस
ऑफिशियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाएं।
होम पेज पर दिए गए करियर सेक्शन में जाए।
यहां RECRUITMENT NOTICE टैब पर क्लिक करें।
अब पीओ एग्जाम शेड्यूल के लिंक पर क्लिक करें।
परीक्षा डेट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।
अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।
पीओ एग्जाम शेड्यूल चेक करने की ऑफिशियल लिंक