अलवर, 14 मार्च (सुनील जैन): उद्योग नगर थाना क्षेत्र फू ड पार्क के पास बिजली के पोल से गिरकर लाइनमैन की मौत हो गई। हादसे का शिकार लाइनमैन कर्मवीर गुंदपूर का रहने वाला था और करीब तेरह साल से बिजली विभाग में कार्यरत था।
मंगलवार सुबह वह एमआईए फू ड पार्क के पास बिजली के पोल पर काम कर रहा था और बिजली भी बंद थी। अचानक कर्मवीर नीचे आ गिरा। घायल कर्मवीर को उद्योग नगर स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करावकर परिजनों को सौंप दिया। कर्मवीर की मौत की सूचना परिवार को मिली तो कोहराम मच गया और बिजली विभाग से जुड़े कर्मचारी, अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
2023-03-15