झालावाड़ 27 फरवरी
झालावाड़ के मुकुंदरा टाइगर रिजर्व इलाके से सटे गागरोन क्षेत्र में आज पैंथर की मूवमेंट से इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान पेंथर ने दो ग्रामीणों को हमला कर घायल भी कर दिया, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल युवक फरीद ने बताया कि वह अपने भाई यूसुफ के साथ खेत पर था, उसी दौरान पीछे से पैंथर ने अचानक हमला कर दिया, जिसमें वह दोनों को घायल हो गए। जिसके बाद पैंथर झाड़ियों में भाग निकला। दोनों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। उधर पैंथर के मूवमेंट के चलते इलाके के ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है। ग्रामीणों द्वारा गागरोन फोर्ट इलाके के चंगेरी और मोगिया गांव के आसपास मोमेंट करते पैंथर की वीडियो भी बनाई गई है। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीमें भी सक्रिय हो गई और पैंथर को रेस्क्यू व ट्रेंकुलाइज करने के लिए सर्च किया जा रहा है। इसके साथ ही वन विभाग कोटा की टीमें भी पिंजरा लेकर झालावाड़ पहुंच गई है। फिलहाल देर शाम तक भी पैंथर वन विभाग की टीम के हाथ नहीं लगा था। ऐसे में खेतों में मौजूद ग्रामीण अपने घरों तक पहुंच पाने में भी डर रहे हैं। इसके साथ ही ग्रामीणों को खुले में और बाड़े में बंधी मवेशियों पर भी पेंथर के हमले की चिंता सता रही है।
2023-02-27