बांदीकुई 14 मार्च (ब्यूरो) : दौसा जिले के बसवा थाना पुलिस ने कस्बे में मोटरसाइकिल पर पिस्टल लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।
बसवा थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि सोमवार शाम को बसवा कस्बे के बाजार में एक युवक के मोटरसाइकिल पर पिस्टल लेकर घूमने की सूचना मिली थी। जिस पर डीएसटी प्रभारी दिनेश मीणा व हेड कांस्टेबल लोकेश के नेतृत्व में गठित टीम ने बसवा अंडरपास के पास से इस युवक को पकडक़र तलाशी ली तो इसके पास अवैध पिस्टल मिली। पुलिस ने बताया कि युवक के पास पिस्टल कहां से आई। इस बारे में जांच की जा रही है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक प्रकाश मीणा कालेड़ का रहने वाला है और अपराधिक प्रवृत्ति का है। पुलिस आरोपी से पूछताछ मे जुटी हुई है।
2023-03-14