पुलिस थाना नोखा व जिला स्पैशल टीम की संयुक्त बड़ी कार्यवाही दो प्रकरणों में 2 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त कर तीन आरोपीगण को गिरफ्तार किया । थानाधिकार ईश्वर प्रसाद जागिड़ ने बताया की दो अलग अलग कार्यवाही में दो किलो अफीम के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया ।
आरोपीगण के विरुध एनडीपीएस एक्ट के तहत दो प्रकरण दर्ज किए । अफीम खरीद फरोख्त के संबंध में पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है ।
एक प्रकरण में दो आरोपीगण पिता-पुत्र के कब्जा से 01 किलो 10 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई और दुसरे प्रकरण में एक आरोपी के कब्जा से 960 ग्राम अवैध अफीम बरामद की गई। आरोपी गणपतराम के विरुध पूर्व से भी दर्ज है एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण ओमप्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज बीकानेर, तेजस्वनी गौतम आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्देशानुसार हरिशंकर आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर, सुनील कुमार आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी वृत नोखा के निकट सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही व तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत ईश्वर प्रसाद पु. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा मय टीम व जिला विशेष टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए कस्बा नोखा में दौराने गस्त एनडीपीएस एक्ट के तहत दो कार्यवाही करते हुए तीन आरोपीगण को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से करीब 02 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त कर आरोपीगण के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत दो प्रकरण दर्ज किये गये ।
प्रथम कार्यवाही :- दिनांक 03.03.2023 को ईश्वर प्रसाद पुनि थानाधिकारी नोखा मय पुलिस टीम व जिला विशेष टीम द्वारा कस्बा नोखा में दौराने गश्त मालानी बास में आरोपीगण 1. गणपतराम पुत्र गुमानाराम जाति जाट उम्र 43 साल निवासी दावा हाल मालानी बास नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर व 2. सुनिल पुत्र गणपतराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी दावा हाल मालानी बास नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर के कब्जा से 01 किलो 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की जाकर आरोपी गणपतराम व सुनिल (पिता-पुत्र) को गिरफ्तार कर आरोपीगण के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री हरीशंकर आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर द्वारा किया जा रहा हैं। आरोपी गणपतराम के विरूद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी सुनिल उक्त गणपतराम का पुत्र हैं। आरोपी नवरतन जाखड़ निवासी कैडली पुलिस की भनक लगते ही मौका से भाग गया जिसकी तलाश जारी हैं।
द्वितीय कार्यवाही :- दिनांक 03-04.03.2023 की रात्रि को श्री भोलाराम उनि पुलिस थाना नोखा मय पुलिस टीम द्वारा कस्बा नोखा में दौराने गश्त वार्ड नं 44 तेजाजी मंदिर के पास नोखा में आरोपी बाबूलाल पुनिया पुत्र नानूराम जाति विश्नोई उम्र 55 साल निवासी वार्ड नं. 44 तेजाजी मंदिर के पास नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर के कब्जा से 960 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की जाकर आरोपी बाबूलाल पुनिया को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी हैं। आरोपीगण से जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से अनुसंधान व पुछताछ जारी हैं।