तेलंगाना CM की बेटी से ED की 9 घंटे पूछताछ :के. कविता को 16 मार्च को फिर बुलाया, दिल्ली शराब नीति मामला

Share:-

तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR की बेटी के कविता से दिल्ली के ED ऑफिस में पूछताछ खत्म हो गई है। उनसे दिल्ली की शराब नीति के मामले में शनिवार को 9 घंटे तक सवाल किए गए। पूछताछ खत्म होने के बाद कविता अपने घर पहुंच गई हैं। एजेंसी ने उन्हें पूछताछ के लिए 16 मार्च को फिर बुलाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के सेक्शन 50 के तहत उनका बयान रिकॉर्ड किया जा रहा है। कविता के ED दफ्तर पहुंचने से पहले KCR ने कहा था कि उन्हें आशंका है कि ED उनकी बेटी को गिरफ्तार कर सकती है, इसलिए उन्होंने अपने बेटे KTR और तेलंगाना सरकार में मंत्री टी हरीश राव को दिल्ली भेजा है। कविता ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जहां चुनाव होता है, वहां मोदी से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) पहुंच जाता है।
मुट्ठी लहराकर समर्थकों से मजबूत रहने को कहा

कविता दिल्ली में अपने पिता के आधिकारिक निवास पर रुकी हुईं थीं। ED ऑफिस जाने से पहले वहां समर्थकों की बड़ी भीड़ जमा हो गई। वे सभी लोगों से मिलती हुईं गाड़ी तक पहुंचीं। सुबह 11 बजे के करीब वे ED ऑफिस पहुंचीं जहां पहले से ही बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता इकट्ठे थे। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए ऑफिस के बाहर दिल्ली पुलिस और सेंट्रल फोर्स के जवान तैनात थे। ED ऑफिस में घुसने से पहले कविता ने समर्थकों की ओर हवा में बंद मुट्ठी लहराई और उन्हें मजबूत बने रहने के लिए कहा।

तेलंगाना में BJP प्रेसिडेंट बंदी संजय के खिलाफ प्रदर्शन

BRS कार्यकर्ता और समर्थक तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष बंदी संजय के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बंदी संजय के पुतले भी फूंके। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बंदी संजय ने BRS की MLC और KCR की बेटी के. कविता के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी।

इसे लेकर बंदी संजय के ऑफिस से प्रतिक्रिया आई है। इसमें कहा गया है कि 3 दिन पहले बंदी संजय ने कुछ बातें कही थीं, जिन्हें जबरदस्ती बड़ा बनाकर पेश किया जा रहा है। तेलुगु में एक आम कहावत है कि अगर किसी ने कोई अपराध किया है तो आप उसकी तारीफ करेंगे या उसे सजा देंगे। BRS के लिए तेलुगु भाषा अनजान नहीं है, फिर भी वह जानबूझकर एक आम कहावत को महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बता रही है। ये सिर्फ लोगों का ध्यान इस बात से हटाने का तरीका है कि KCR की बेटी को दिल्ली शराब घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
हैदराबाद में भाजपा पर निशाना साधते हुए पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर में दिखाया गया है कि हिमंत बिस्वा सरमा, ज्योदिरादित्या सिंधिया, नारायण राणे और शुभेंदु अधिकारी समेत कई नेता जो पहले दूसरी पार्टियों में थे, वे रेड के बाद भाजपा में शामिल हो गए। अब उन्हें कोई जांच एजेंसी परेशान नहीं करती। वहीं कविता CBI और ED की रेड के बाद भी नहीं बदलीं। पोस्टर में कविता के लिए लिखा है कि सच्चे रंग कभी हल्के नहीं पड़ते। पोस्टर में सबसे नीचे ‘बाय-बाय मोदी’ लिखा गया है।

हैदराबाद में KCR के घर के बाहर भारत राष्ट्र समिति (BRS) पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बड़ी भीड़ जुटी हुई है।

लड़ाई को दिल्ली तक ले जाएंगे: KCR

शुक्रवार शाम को एक पार्टी मीटिंग में KCR ने कहा कि पूछताछ के बाद ED कविता को गिरफ्तार कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, KCR को लग रहा है कि भाजपा उनकी पार्टी को डराने के लिए कविता को गिरफ्तार कर सकती है। उन्होंने कहा कि वे पीछे नहीं हटेंगे और इस लड़ाई को दिल्ली तक ले जाएंगे।

कविता का करीबी ED की हिरासत में हैं
ED दिल्ली शराब नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायतों की जांच कर रही है। मंगलवार को दिल्ली की एक कोर्ट ने हैदराबाद के एक व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को 13 मार्च तक ED की हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया था। अरुण को कविता का करीबी माना जाता है। पिल्लई पर आरोप है कि उसने शराब नीति में बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए भेजे थे।

ED का आरोप है कि कविता ‘साउथ कार्टेल’ का हिस्सा हैं, जिसने रिश्वत देकर दिल्ली की शराब नीति में बदलाव कराए और पैसे कमाए। साउथ कार्टेल में कथित तौर पर के कविता, मगनुनता श्रीनिवासलु रेड्डी और आंध्र प्रदेश की YSRCP पार्टी के एक सांसद शामिल थे। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली शराब नीति की CBI जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद नीति को वापस लिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *