जोधपुर। जिले की ओसियां पुलिस ने ट्यूबवेल से केबल चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि गत 22 फऱवरी को नेवरा रोड़ निवासी मोहनराम जाट ने रिपोर्ट देकर बताया कि ग्राम बिगमी की सरहद पर उसकी ट्यूबवेल हैं जहां से अज्ञात चोरों ने 17 डांगडा (पाइप) की केबल चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तथा घटना के खुलासे के लिए थानाधिकारी सुरेश चौधरी के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल रामनिवास, प्रकाश ढाका, कांस्टेबल विक्रमसिंह, भीरमराम, मनोहरराम व धन्नाराम की टीम गठित की। टीम ने जाटीपुरा निवासी रमेश जाट, नेवरा रोड़ निवासी महेन्द्र जाट व नयापुरा पीपाड़ शहर निवासी राजू कुरैशी को दस्तयाब कर पूछताछ की तो उक्त घटना करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी हुई केबल सहित अन्य सामान ज़ब्त किया।
2023-03-09