जयपुर, 18 मार्च (ब्यूरो): राजधानी के जेके लॉन हॉस्पिटल के अधीक्षक और शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. आरके गुप्ता का शुक्रवार देर रात निधन हो गया। ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद डॉ. गुप्ता पिछले डेढ़ माह से सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जरी आईसीयू में भर्ती थे। डॉ. गुप्ता को 2 फरवरी की रात को ब्रेन स्ट्रोक आया था। इसके बाद उनके परिजन उनको लेकर एसएमएस गए थे। यहां आने पर न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट के चिकित्सकों की टीम ने उनके दो ऑपरेशन भी किए थे। इसके बाद वे कोमा में चले गए थे। लंबे समय तक इलाज के बाद भी उन्हें होश नहीं आया था। पिछले कुछ दिनों पहले ही उनको न्यूरो सर्जरी आईसीयू से जनरल मेडिकस आईसीयू में शिफ्ट किया था। लंबे इलाज और डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बाद भी डॉ. गुप्ता को होश नहीं आया। डॉक्टरों के मुताबिक वे देर शाम ब्रेन डेड हो गए थे। इसके बाद उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी गई।
बता दें कि डॉ. गुप्ता को राज्य सरकार ने पिछले साल 30 सितम्बर को जयपुर के जेके लॉन हॉस्पिटल का सुपरिटेंडेंट बनाया था। डॉ. गुप्ता सीनियर शिशु रोग विशेषज्ञ होने के साथ ही बच्चों की पेट (गेस्ट्रो) संबंधी बीमारियों का भी ट्रीटमेंट करते थे।