जयपुर में लाखों रुपए में REET का सौदा!:अलग-अलग सेंटर से फर्जी पकड़े, दूसरे की जगह देने आए थे एग्जाम

Share:-

प्रदेश में शनिवार को रीट भर्ती परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान फर्जी अभ्यर्थी बनकर पेपर देने वाले आए शातिरों पर शिकंजा कसा। चित्रकूट पुलिस ने एक छात्र रामजीवन, मुरलीपुरा पुलिस ने एक महिला संगीता बिश्नोई और सोझला पुलिस ने सात जनों को इमी अभ्यर्थी के रूप में पकड़ा है। सोडाला पुलिस की गिरफ्त में आए सात जनों में से ये मूल अभ्यर्थी हैं। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने बताया कि सोडाला में सात, आमेर में दो, मुरलीपुरा में एक चित्रकूट में एक और झोटवाड़ा में एक फर्नी अभ्यर्थी पकड़ा है।

मुरलीपुरा थाना पुलिस ने रीट लेवल-1 मैन परीक्षा में डमी के अभ्यर्थी संगीता बिश्नोई को गिरफ्तार कर फर्जी आधार कार्ड व प्रवेश पत्र बरामद कर लिया। टीम को सूचना मिली कि परीक्षा केन्द्र प्रिन्स स्कूल सूर्य नगर मुरलीपुरा में मंजू बिश्नोई के स्थान पर अन्य महिला परिक्षार्थी परीक्षा दे रही है। इस सूचना पर टीम ने जांच की तो मंजू बिश्नोई चितलवाना जालौर के स्थान पर परीक्षार्थी संगीता बिश्नोई निवासी रानीवाड़ा जालौर परीक्षा देते हुए मिली। इसके पास से फर्जी आधार कार्ड, प्रवेश पत्र बरामद किए गए। संगीता खुद प्रथम लेवल अध्यापक के पद पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुराना पांवर हाउस सांचौर जालौर में पदस्थापित हैं। अभ्यर्थी संगीता बिश्नोई ने अपने ननदोई भजनलाल बिश्नोई के कहने पर उसकी जानकार मंजू बिश्नोई के स्थान पर डमी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देना स्वीकार किया है। पूछताछ पर बताया कि उसके ननदोई भजनलाल बिश्नोई ने उक्त परीक्षा देने के लिए 10 15 लाख रुपए तक देने की तय की थी। वहीं झोटवाड़ा में महेन्द्र सिंह (31) डुंगरवा जालौर को डमी अभ्यर्थी के रूप में ओमप्रकाश के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा है। पुलिया के नीचे से स्कूल के पास से पकड़ा है।

चित्रकूट थाना पुलिस ने चार लाख रुपए लेकर परीक्षा देने आए डमी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। टीम ने परीक्षा केन्द्र श्रीमती कमला देवी बढ़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हीरापुरा चित्रकूट में फर्जी परीक्षार्थी रामजीवन ( 25 ) निवासी सेवा बाड़मेर हाल किराएदार पाली रोड मधुबन जोधपुर शहर को मूल परीक्षार्थी विजेन्द्र कुमार निवासी चितलवाना जालौर के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ लिया। इसके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड च. फर्जी दस्तावेज प्रवेश पत्र बरामद किए। इस संबंध में परीक्षा केन्द्राधीक्षक ममता मेहला ने रिपोर्ट दी है।

सोझला थाना पुलिस ने रीट परीक्षा से पूर्व दो मूल अभ्यर्थी, एक डमी परीक्षार्थी समेत सात जने पकड़ हैं। इनके कब्जे से 35 हजार रुपए की नकदी एवं एडिटिंग किए गए आधार कार्ड में प्रवेश पत्र बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी अरुण कुमार (24) बाड़ी धौलपुर, श्रीनिवास (36) बाड़ी बौलपुर, विनोद (25) मोरालो धौलपुर, भीमसेन (43) मनिया चौलपुर अजय (24) बाड़ी धौलपुर विजय कुमार (28) उदयपुरवाटी और प्रेमपाल गुर्जर (27) बाड़ी धौलपुर का रहने वाला है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि सूचना पर टीम ने सोडाला सर्किल पर एक कार में बैठे चार जना से पूछताछ की और अरुण नाम के युवक का मोबाइल चैक किया तो एक मोबाइल नम्बर अतय भाई के नाम से सेव मिला। इसमें एटीएम, नकदी व चैक लेकर जाने की सेटिंग व अलवर वाले सेन्टर का फोन पर किसी से नाम नहीं लेने की सेटिंग मिली। जब अरुण से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने अपने भाई अजय की जगह अलवर में परीक्षा सेन्टर पर इसी परीक्षार्थी विजय कुमार सैनी को बैठाया है। पूछताछ के बाद महेश नगर में तलवारिया गार्डन के पास होटल देशी लड़का के आगे खड़ा होना बताया। टीम ने बड़ा नेता तनों को पकड़ लिया। जांच में मूल अभ्यर्थी प्रेमपाल सिंह एवं अजय कंसाना के स्थान पर इसी अभ्यर्थी विजय कुमार सैनी को बैठाना सामने आया। इस सभी को पकड़ लिया। जांच में आया कि डमी विजय कुमार सैनी एवं अन्य मुल्जिम ने पूछताछ में खुलासा किया कि 25 फरवरी का असली परीक्षार्थी अजय कंसाना की जगह प्रथम पारी में अलवर सेन्टर में परीक्षा देकर वापस जयपुर जाकर सेकण्ड पारी में खुड की परीक्षा देना एवं 26 फरवरी 2023 का असली परीक्षार्थी प्रेमपाल सिंह की जगह भरतपुर में परीक्षा देना कबूल किया है।

आमेर थाना पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (लेवल-1) सीधी भर्ती परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी महेन्द्र कुमार जाट एवं अभ्यर्थी राजूराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है। बानाए भारी नंदलाल ने बताया कि राजकीय जाहि का उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहन्दी का वास आमेर जयपुर में परीक्षा अभ्यर्थी राजूराम विश्नोई के स्थान पर परीक्षा दे रहे फर्जी अभ्यर्थी महेन्द्र कुमार जाट एवं अन्य राजूराम विश्नोई को गिरफ्तार किया है। जांच में साम आया कि परिक्षाओं की तैयारी के दौरान आपसी मुलाकात के बाद महेन्द्र पढ़ाई में होशियार होने के कारण परीक्षा अभ्यथा राजूराम विश्नोई से तीन लाख रुपए के बदले उसके स्थान पर परीक्षा देने पर राजी होने पर दोनों जयपुर आए।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *