राजस्थान पुलिस आज होली मना रही है। जिला मुख्यालय से लेकर जोधपुर और जयपुर कमिश्नरेट में विशेष व्यवस्था की गई है। सुबह 9 बजे से प्रदेश के थानों में पुलिसकर्मी ने होली खेलना शुरू किया। थानों में होली खेलने के बाद पुलिस के अधिकारी और जवान पुलिस लाइन में जाकर पुलिस अधीक्षक के साथ होली खेल रहे हैं।
जयपुर कमिश्नरेट में चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां होली खेलने के लिए विशेष इंतेजाम किए गए। रिजर्व पुलिस लाइन में जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, एडिशनल कमिश्नर कैलाश विश्नोई, कुंवर राष्ट्रदीप सहित सभी जिलों के डीसीपी मौजूद रहे।
डीजीपी उमेश मिश्रा भी पुलिस होली में शामिल हुए। जवानों के साथ होली खेली। पुलिस लाइन में डीजीपी से लेकर कमिश्नर और जयपुर कमिश्नरेट पुलिस अलग-अलग फिल्मी गानों पर डांस कर रहे हैं। महिला पुलिसकर्मी भी इस दौरान डांस कर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेली।
मुन्नी बदनाम हुई डारलिंग तेरे लिए…. पर कमिश्नर ने किया डांस
जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, एडिशनल कमिश्नर कैलाश विश्नोई-कुंवर राष्ट्रदीप ने इस दौरान कई फिल्मी गीतों पर डांस किया। कार्यक्रम में मौजूद रहे डीजीपी उमेश मिश्रा ने भी फिल्मी गीतों पर डांस किया। पुलिस परिवार के मुखिया होने पर डीजीपी ने प्रदेश की पुलिस को होली की शुभकामना दी हैं। जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को पुलिसकर्मियों ने हाथों में उठा कर जम कर झुलाया। इसके बाद आनंद श्रीवास्तव ने मैदान में कूद कर जवानों के साथ ‘मुन्नी बदनाम हुई’ पर जम कर डांस किया।
आज थानों में हैं केवल एक चौथाई पुलिस का जाप्ता
जयपुर कमिश्नरेट के थानों में आज पुलिस की नफरी काफी कम हैं। अधिकांश पुलिसकर्मी होली खेल रहे हैं। केवल एक चौथाई पुलिस जाप्ता थानों में हैं। वहीं. अगर आज के दिन कोई लॉ एंड ऑर्डर की स्थिती बनती है तो पुलिस लाइन में अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया हैं।