प्रतापगढ़ , 15 मार्च (ब्यूरो) जिले के धमोतर थाना क्षेत्र के कलासिया गांव में शॉर्ट सर्किट के चलते एक कवेलू पोस मकान में आग लग गई। जिसके चलते घर में रखा किसान का खाने पीने का सामानए अनाजए कपड़े, पशु आहार जलकर राख हो गया। हादसे के बाद मौके पर दमकल पहुंची और आग पर काबू पाया।
ग्रामीणों बोले.अचानक उठी चिंगारीए धीरे.धीरे बढ़ गई आग
जानकारी के अनुसार धमोतर थाना क्षेत्र के कलासिया गांव में शॉर्ट सर्किट से अचानक भैरूलाल पुत्र मानाजी मीणा के मकान में आग लग गई। आग लगने से घर में रखा खाने पीने का सामान कपड़े पशु आहार जल गया। आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके। जिसके बाद मौके पर पहुंची नगर परिषद की दमकल ने आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि आग चिंगारी उठने की वजह से लगी और धीरे.धीरे विकराल हो गई। यदि दमकल समय पर नहीं पहुंचती तो पास ही पड़ी कटी फसलों में भी आग लग सकती थी। जिससे बड़ा नुकसान हो सकता था।