अजमेर, 9 मार्च(ब्यूरो): केरला के त्रिचूर जिले से ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह जियारत करने के लिए आए हुए एक वृद्ध जायरीन की बुधवार देर रात तबीयत खराब होने के बाद मृत्यु हो गई। मृतक के शव को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखवाया गया है तथा उनके परिजनों को सूचित कर दिया है। एक अन्य घटना में बुधवार गंज थाना इलाके में हुई दो स्कूटी की भिड़ंत में घायल हुए व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई।
दरगाह थाना क्षेत्र स्थित लंगर खाना गली में दरगाह के गेट नंबर-3 के सामने केरला हाउस गेस्ट हाउस में ठहरे केरला के त्रिचुर जिला निवासी अब्दुल मजीद पुत्र अब्दुल्ला उम्र 71 वर्ष की तबीयत अचानक खराब हुई थी। खास बात यह है कि बुधवार रात को ही तीन बजे की फ्लाइट से अपने घर लौटना था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के कार्डियो विभाग में पहुंचाया गया, जहां कुछ देर के उपचार के बाद उनकी मौत हो गई। इलाके के पार्षद अब्दुल हमीद खान ने बताया कि रात को उनकी जब तबीयत बिगड़ी थी तो वे ही वृद्ध अब्दुल मजीद को अस्पताल लेकर गए थे, उनकी मौत के बाद दरगाह थाना पुलिस ने शव को अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखवाया है तथा त्रिचूर में उनके परिजन से संपर्क करके घटना की जानकारी दी है, जिनके आने के बाद पुलिस आगे की कार्यवाही शुरू करेंगी।
इसी प्रकार बुधवार शाम को रीजनल कॉलेज चौराहे पर दो स्कूटी के बीच हुई आमने-सामने की भिड़ंत में घायल हुए बांडी नदी मित्तल अस्पताल के पीछे रहने वाले रतनलाल पुत्र रामजीलाल 60 साल घायल हुए थे, जिन्हें उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां शाम उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। गंज थाना पुलिस ने मृतक के शव का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उनके परिजन के सुपुर्द कर दिया।
2023-03-09