जयपुर, 16 मार्च (ब्यूरो): प्रताप नगर इलाके में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। परिजनों के उस वक्त होश उड़े जब उसके पेट में दर्ज होने पर डॉक्टर का दिखाया तो गर्भवती होने का पता चला। बताया जा रहा है कि पीडि़ता ने दुष्कर्म करने वाले के बारे में जानकारी नहीं दी है।
एसएचओ मानवेन्द्र सिंह के अनुसार मूलत: जोधपुर निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार उसकी 16 साल की बेटी के साथ अंजान आरोपी ने दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। जानकारी मिली है कि पीडि़ता के पति की करीब 7 साल पहले मौत हो चुकी है। वह 2 नाबालिग बेटी और 1 बेटे के साथ रहती है और खुली मजदूरी कर परिवार का गुजारा करती है। करीब 2 महीने पहले सांगानेर में रहकर मजदूरी कर रही थी इसी दौरान किसी आरोपी ने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया, जिससे डरी-सहमी बच्ची ने परिजनों को जानकारी नहीं दी।
ऐसे चला पता
पीडि़ता मजदूरी करने सवाईमाधोपुर गई थी। इसी दौरान 12 मार्च को बेटी के पेट में तेज दर्द हुआ। उसे सरकारी अस्पताल में दिखाया तो डॉक्टरों ने जांच के बाद उसके गर्भवती होने की जानकारी दी। घटना प्रताप नगर थाना इलाके की होने पर सवाई माधोपुर पुलिस ने जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर यहां भेजी है।