जोधपुर। खेत में काम करते समय कीटनाशक के असर से एक नाबालिग और एक किसान की मौत हो गई।
फलोदी थाने में दी रिपोर्ट में खे•ाडला हाल होपारड़ी में बक्शीराम पालीवाल के कृषि फार्म पर काम करने वाले किशोर राम जाट ने पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री कविता ने गत 22 फरवरी की शाम के समय खेत में काम करते समय कीटनाशक युक्त पानी पी लिया था। बेहोशी की हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसने अब दम तोड़ दिया।
वहीं बिलाड़ा थाने में दी रिपोर्ट में बाड़ा बिलाड़ा निवासी भागुराम देवासी ने पुलिस को बताया कि उसका चचेरा भाई बींजाराम खेत में कीटनाशक का छिड़काव करते समय उसकी गंध के असर से बेहोश हो गया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहां पर उसने दम तोड़ दिया।
2023-03-04