किसानों ने की सरकार से फसल खराबे का मुआवजा देने की मांग,पहले कड़ाके के सर्दी से अब बरसात ने किया फसलों को खराब

Share:-

बारिश ने फेरा किसानों के मंसूबे पर पानी, भीग गई अन्नदाता की मेहनत, परिवार पालने का संकट

कस्बा सहित बासना, टोडा मीना, नांगल तुलसीदास आदि क्षेत्र में पहले शीतलहर और पाले से आहत अन्नदाता के माथे पर फिर से चिंता की लकीरें उभर आई हैं। इस बार किसान खेतों में कटी व तैयार खड़ी फसल को लेकर दिन-रात परेशान हैं। गत दिन से क्षेत्र में रुक रुक कर बरसात होने से फसलें खराब होने के कगार पर है। कई जगह खेतों में तैयार फसल भीग गई तो कई जगह खेतों में कटी पड़ी फसलों पर पानी फिर गया। क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से आसमान में लगातार बादल छाए रहने और मौसम विभाग द्वारा अगले तीन दिनों तक आंधी-बारिश की चेतावनी जारी किए जाने से धरतीपुत्र बेहद परेशान है। क्षेत्र में फसल खराबा से हुए नुकसान के लिए उचित मुआवजे की मांग भी अब उठने लगी है। कस्बा निवासी चांदमल, शंकरलाल शर्मा व टोडा मीना निवासी गुलाब चंद मीना आदि किसानों ने बताया कि इनदिनों अन्नदाता खेतों में पकी फसल कटाई कार्य में व्यस्त है। कटी फसलें सुखाने के लिए खेतों में पसरी पड़ी है।बरसात ने किसान के सामने कंगाली में आटा गीला कर दिया है। किसानों ने बताया इस बार गेहूं-जो, चना आदि फसलों का अच्छा उत्पादन होने की उम्मीद जगी थी, गत तीन दिन तक हवाओं के साथ हुई रिमझिम बरसात से कहीं पर खड़ी फसलें खेतों में पसर गई तो कही पर खेतों में कटी हुई फसलें भीग गई। जिससे अब फसल के दाने काले पड़ने व वापस अंकुरित होने का की आशंका से किसान चिंतित है।

किसानों ने की फसल खराबा पर मुआवजे की मांग

पीसीसी सदस्य रामसहाय कांकरेलिया, पंचायत समिति सदस्य अशोक शर्मा सहित किसानों ने बताया कि क्षेत्र में गिरते जलस्तर के कारण अधिकांश किसानों ने बारानी व असिंचित क्षेत्रों में सरसों व तारामीरा की फसल बोई गई थी। लेकिन गत जनवरी माह में चार- पांच दिन पड़े कड़ाके की सर्दी से पाला गिरने से सरसों व तारामीरा की करीब 80 प्रतिशत फसलें खराब हो गई थी। गेंहू, जो, चना आदि की फसलों को इनदिनों हुई बरसात के कारण भीग गई जिसके कारण खराब होने के कगार पर है। ऐसे में अन्नदाता के सामने परिवार का गुजारा करने का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने सरकार से फसल खराबा का उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

बीमा कम्पनी को 72 घण्टे में दे नुकसान की सूचना

टोडा मीना कृषि पर्यवेक्षक नन्दलाल शर्मा ने बताया कि फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी 2022-23 में बोई गई फसलों का बीमा कराया है एवं जलभराव एवं बारिश के कारण फसलों को नुकसान हुआ है। उसकी सूचना नुकसान होने के 72 घंटे के भीतर जिले मैं कार्यरत इंश्योरेंस कंपनी के टोल फ्री नंबर पर देना आवश्यक है। सूचना देते समय किसान को अपना केसीसी बैंक खाता नंबर, खसरा नंबर एवं आधार कार्ड नंबर बताना आवश्यक है। कंपनी के टोल फ्री नंबर 18001024088 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *