राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस हिरासत में लेने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने बयान जारी कर कहा है कि राजस्थान सरकार पुलिस को आगे कर भाजपा नेताओं और वीरांगनाओं का दमन कर रही है।
सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि चौमू के सामोद में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ पुलिस ने जो बर्ताव किया है। वह बहुत ही निंदनीय है। सांसद ने कहा कि किरोडीलाल मीणा वीरांगनाओं के पक्ष में खड़े हैं। आज भी वह वीरांगनाओं से ही मिलने जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने उनका पीछा कर उनके साथ जो व्यवहार किया है उससे साफ जाहिर होता है कि राजस्थान सरकार बौखलाकर पुलिस को आगे कर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का दमन करना चाहती है, वीरांगनाओं का दमन करना चाहती है। भारतीय जनता पार्टी इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी। पूरी भारतीय जनता पार्टी किरोड़ीलाल मीणा और वीरांगनाओं के साथ खड़ी है। पार्टी को कितना ही बड़ा आंदोलन क्यों ना करना पड़े जब तक वीरांगनाओं को न्याय नहीं मिलता भारतीय जनता पार्टी के नेता पीछे नहीं हटेंगे।