कलेक्ट्रेट परिसर में राजीविका स्टोर का शुभारंभ

Share:-

जोधपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रमुख लीला मदेरणा और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) द्वारा संचालित राजीविका स्टोर का शुभारम्भ कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर जिला प्रमुख लीला मदेरणा ने कहा कि राजीविका समूह की ओर से संचालित इस स्टोर में स्थानीय समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्थानीय बाजार और देशी खाद्य उत्पादों को स्टोर के माध्यम से बिक्री कर महिलाओं की आजीविका और रोजगार संवर्धन से महिलाओं की सशक्तिकरण सुनिश्चित होगी।
जिला परियोजना प्रबन्धक राजीविका तेज सिंह राठौड़ ने बताया कि राजीविका स्टोर में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद विक्रय उचित दर पर किया जाएगा। स्टोर में स्वयं सहायता समूह सदस्यों द्वारा निर्मित हर्बल उत्पाद, खादय उत्पाद, परिधान बैग, बाजरे के बिस्कुट, सजावटी सामान इत्यादि का विक्रय किया जायेगा। भविष्य में जिले के 21 ब्लॉक से एक ब्लॉक एक उत्पाद के प्रयास किये जा रहे है। स्टोर का संचालन ज्योति राजीविका महिला सर्वागिण विकास सहकारी समिति बनाड़ द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में जिला अग्रणी बैंक अधिकारी राजेश अग्रवाल, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड मनीष मण्डा, जिला प्रबंधक राजीविका सीआर कुमावत, भगवान सिंह, अविनाश, निकिता धुत, सौम्या चौहान, श्री बाबुलाल मीणा, विकास वैष्णव सहित क्लस्टर लेवल फेडरेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *