जोधपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगरा के दो एनसीसी कैडेटों का चयन नेशनल कैडेट कोर की ऑल इंडिया ट्रैकिंग एक्सपेडिटेशन (अभियान) कैम्प के लिए हुआ है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगरा के एनसीसी अधिकारी हेमसिंह भाटी ने बताया कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 21 से 28 मई तक आयोजित होने वाले ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूंगरा के दो एनसीसी कैडेट्स विक्रम सिंह और सुरेन्द्र का चयन हुआ है। कैम्प का उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स को एक दूसरे की संस्कृति को समझाना, राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना, सहनशक्ति, आत्मविश्वास, टीम भावना और एस्प्रिट-डी-कोर विकसित करना, साहसिक अभियानों से रूबरू कराना, शोध-अनुसंधान की समझ बढ़ाना और पर्यावरण की महत्ता बताना है। ट्रैकिंग वन क्षेत्र में आयोजित की जाएगी जहां कैडेटों को रोमांच, सहनशक्ति, प्रकृति और प्राकृतिक आवास का अनुभव होगा। पर्यावरण, संस्कृति, प्रकृति के लिए प्यार और पर्यावरण स्वच्छता के लिए चिंता विकसित करने, वन संरक्षण तथा स्वास्थ्य के बारे में विशेष रूप से प्रशिक्षित करना है। इस दौरान दुर्गम पहाड़ों की चढ़ाई के साथ कैडेट्स में जोश, उमंग, टीम भावना व आत्म विश्वास पैदा किया जाता है। उन्हें सांस्कृतिक व ऐतिहासिक विरासत, पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीव आदि के बारे में बताया जाएगा ऑल इंडिया ट्रेकिंग एक्सपेडिटेशन कैंप में शामिल होने वाले कैडेटों को सेना विपरित परिस्थितियों में कैसे काम करती है, युद्ध के समय आपसी समन्वय से काफी दूर-दूर तक कैसे पैदल चलते हैं इसकी जानकारी मिलेगी। ट्रैकिंग एक्सपेडिटेशन कैंप में सैंकड़ों कैडेट्स 12 से 15 किलोमीटर तक पैदल चलते हैं। उसके बाद वहां उनका पड़ाव होता है। एनसीसी कैंपों में भारतीय सेना के तौर तरीके, अनुशासन, सैन्य प्रशिक्षण व अन्य युद्ध कौशल सिखाए जाते हैं। जिसका मकसद दुश्मन से युद्ध या विशेष परिस्थिति के लिए तैयार करना है। यही वजह है कि एनसीसी को सेकंड लाइन ऑफ डिफेन्स कहा जाता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ने बताया कि एनसीसी अधिकारी हेम सिंह भाटी के मार्गदर्शन में विद्यालय के एनसीसी कैडेट द्वारा पर्यावरण, स्वच्छता, जल संरक्षण, के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। इस से पूर्व में भी एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप में भी विद्यालय के 8 कैडेटों ने भाग लेकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के ऑल इंडिया ट्रैकिंग कैंप के लिए चयन होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमकुमार, व्याख्याता सुरेंद्र सिंह चौधरी, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक हेम सिंह भाटी, वरिष्ठ अध्यापक नखत सिंह राठौड़, सुरेंद्र कुमार भास्कर, अध्यापक स्वरूप सिंह राठौड़, देवेंद्र कुमार यादव, पुखराज, बाबू लाल, नखत सिंह, सूरज भारती, हरपाल सिंह, सभी विद्यालय स्टाफ व छात्र एवं छात्राएं ने चयनित एनसीसी कैडेट्स को बधाई दी है।