उदयपुर।जोधपुर में पिछले दिनों एक अधिवक्ता की नृशंकस हत्या के मामले में उदयपुर सहित प्रदेश भर में अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी है। उदयपुर में बार एसोसिएशन के नेतृत्व में जारी आंदोलन के तहत मंगलवार को वकीलों ने सद्बुद्धि यज्ञ किया। अदालत परिसर में सुंदरकांड पाठ करने के बाद वकीलों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की।
प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान मंगलवार को भी उदयपुर की अदालतों में आरोपियों को पेश करने तथा तारीख बढ़ाए जाने के अलावा कोई काम नहीं हो पाया। वकीलों ने मंगलवार को भी पूरी तरह कामकाज का बहिष्कार जारी रखा। मंगलवार को जारी प्रदर्शन के दौरान भी वकीलों ने राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कहा कि उनकी मांग पूरी होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मोगरा ने बताया कि राजस्थान में कई मामलों अधिवक्ताओं को हमलो में जान गवानी पड़ रही है, किन्तु राज्य सरकार की कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। मुख्यमंत्री के गृहनगर में एक अधिवक्ता की हत्या के बावजूद वह वकीलों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। समय रहते उन्होंने मांगें नहीं मानी तो जनव्यापी आंदोलन किया जाएगा।
2023-02-28