उदयपुर, 27 फरवरी। शहर के भुवाणा क्षेत्र के व्यापारियों ने राज्य सरकार द्वारा घोषित एलिवेटेड रोड का बनने से पहले विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने इसकी आवश्यकता पर ही सवाल उठाते हुए विरोध में सोमवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। व्यापारियों ने दोपहर में जिला कलक्टर को दिए ज्ञापन में इसे स्थगित किए जाने का आग्रह के साथ चेतावनी भी दी है कि यदि इस पर काम बंद नहीं किया तो यातायात अवरूद्ध कर प्रदर्शन किया जाएगा। इधर, नगर विकास प्रन्यास ने 90 करोड़ की लागत से बनने वाले एलिवेटेड रोड की प्रक्रिया में कदम बढ़ाए हैं।
नगर विकास प्रन्यास ने भुवाणा गांव से भुवाणा चौराहे तक बनाए जाने वाले प्रस्तावित एलिवेटेड रोड को लेकर डीपीआर के लिए पिछले सप्ताह निविदा जारी की थी। इसके विरोध में क्षेत्रवासियों का तर्क हैद कि भुवाणा बाईपास से लेकर भुवाणा गांव तक यातायात का दबाव नहीं है, ऐसे में सरकार एलिवेटेड रोड बनाकर पैसा भी व्यर्थ कर रही है। अगर एलिवेटेड रोड बनता है तो इससे बाईपास से लेकर मुख्य गांव तक रोड के किनारे व्यापार करने वाले लोगों का सारा व्यापार खत्म हो जाएगा। बड़गांव उपप्रधान प्रताप सिंह राठौड़ और भुवाणा सरपंच पुष्कर डांगी ने प्रशासन से अनुरोध किया कि जहां जरूरत हो वही एलिवेटेड रोड का निर्माण कराए। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने बजट 2023-24 में इस ऐलिवेटेड रोड की घोषणा की थी। पिछले दिनों ही भुवाणा चौराहा से गांव तक ऐलिवेटेड रोड की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए निविदा जारी कर दी। आवेदक को 21 मार्च तक निविदा जमा कराने का समय दिया गया है।
2023-02-27