अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस
महिला दिवस एक उत्सव है जब महिलाएं आर्थिक व मानसिक रूप से सषक्त होगीं तब ही होगा असली मायनों में महिला सषक्तिकरण- डॉ. सौम्या
ग्रेटर महापौर ने दी महिलाओं को सौगात- मुख्यालय पर सेनेटरी नेपकीन वेंडिंग मषीन का उद्घाटन किया
270 से अधिक महिलाओं को ऋण वितरण एवं ऋण स्वीकृत कर किया लाभान्वित
बुधवार, 08 मार्च। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बुधवार को नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने मुख्यालय पर दो सैनेटरी नेपकीन वेंडिंग मषीन का उदघाटन कर महिलाओं को समर्पित की। इसके अतिरिक्त डॉ सौम्या ने मुख्यालय स्थित सभासद भवन का नामकरण स्वामी विवेकानन्द सभासद भवन के रूप में किया।
डॉ. सौम्या ने महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुभकामना देते हुए आर्थिक रूप से सषक्त होने का संदेष दिया-
बुधवार को निगम मुख्यालय पर “एक कदम महिला सषक्तिकरण की ओर“ की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं क्।ल्.छन्स्ड, महिला स्वयं सहायता समूह, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृति एवं ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत 34 महिला स्वयं सहायता समूह को चैक प्रदान किये गये तथा 40 महिलाओं को इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चैक दिये गये तथा 5 महिलाओं को पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत चैक प्रदान कर लाभान्वित किया गया तथा 12 महिलाओं को रिवाल्विंग फंड की राषि प्रदान कर लाभान्वित किया गया। कुल 270 से अधिक महिलाओं को ऋण वितरण एवं ऋण स्वीकृत कर लाभान्वित किया। डॉ सौम्या ने सभी महिलाओं को शुभकामना देते हुए आर्थिक रूप से सषक्त होने का संदेष दिया।
कार्यक्रम में महिलाओं को संबोधित करते हुए डॉ सौम्या ने आह्वान किया कि महिलाओं ने भक्ति से शक्ति तक का सफर किया है नारी होने में महिलाओं को स्वाभिमान होना चाहिए तथा वर्तमान में चुनौतियों का सामना कर सफलता के साथ अपने कदम बढायें। महिला दिवस एक उत्सव है जब महिला आर्थिक मानसिक रूप से सषक्त होगी तब ही असली मायनों मे महिला सषक्तिकरण होगा।
कार्यक्रम में डॉ सौम्या ने सभी महिलाओं में जोषभरी कविता “संघर्षों से घबराना नही“ सुनाई तो पूरा पाण्डाल तालियों से गूंज उठा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत चरीनृत्य, भवईनृत्य तथा फूलों की होली खेली गई।
कार्यक्रम में ग्रेटर आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी सहित महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, राष्ट्रीय शहरी आजिविका मिषन की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना शर्मा, विधुत एवं सार्वजनिक प्रकाष समिति की अध्यक्ष श्रीमती रष्मि सहित महिला वार्ड पार्षद तथा निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।