उदयपुर, 30 जून (ब्यूरो)। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बिना मतलब इस उम्र में इधर-उधर घूम रहे हैं। कोई उन्हें इस सभा का वीडियो भेज दें, पता चल जाएगा कि उनकी सरकार का जाने का समय हो जाएगा। शाह शुक्रवार को उदयपुर के गांधी ग्राउंड में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। शाह ने इस सभा के साथ राजस्थान के मेवाड़ से चुनावी बिगुल बजा दिया और कहा कि पहले भी इसी वीर भूमि ने भाजपा की बड़ी जीत दर्ज कराई और उससे भी बड़ी जीत दर्ज कराएगी।
अमित शाह ने आधे घंटे के भाषण के दौरान गहलोत तथा उनकी सरकार पर जमकर प्रहार किया। गहलोत का एकमात्र लक्ष्य अपने बेटे वैभव का सीएम बनाने का है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और बलात्कार में देश में राजस्थान को अव्वल पहुंचा दिया है। हमने देश के कश्मीर को आतंक से मुक्त कराया, जबकि उन्होंने राजस्थान के कश्मीर को आतंकियों के हवाले करने का काम किया है।
कन्हैयालाल हत्याकांड की सुनवाई स्पेशल कोर्ट में होती तो हत्यारे फांसी पर लटक चुके होते
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि गहलोत कन्हैयालाल हत्याकांड पर भी राजनीति कर रहे हैं। उनकी मंशा हत्यारों को पकड़़ने की नहीं थी। एनआईए ने उन्हें पकड़ा, जबकि गहलोत बोलते हैं कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वह डंके की चोट पर बोलते हैं कि यदि गहलोत ने कन्हैयालाल हत्याकांड की सुनवाई स्पेशल कोर्ट में कराई होती तो आज हत्यारे फांसी पर लटक चुके होते। उनकी मंशा इसी से जाहिर है कि आज जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपी बरी हो गए।
21 पार्टी के लोगों का लक्ष्य अपने बेटों का भविष्य बनाना
शाह ने कहा कि पटना में पिछले दिनों 21 पार्टी के लोग इकट्ठा हुए। ये लोग राहुल बाबा को पीएम बनाना चाहते हैं। असल में ये वे लोग हैं, जिन्होंने 21 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला कर चुके हैं। राहुल बाबा पीएम बनते हैं तो उनकी राजनीति चलती रहेगी। मोदी पीएम बने रहे तो सभी सीखचों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा, सोनिया का लक्ष्य राहुल को पीएम बनाना, लालू यादव का लक्ष्य तेजस्वी, ममता का लक्ष्य भतीजे अभिषेक तथा अशोक गहलोत का लक्ष्य अपने बेटे को पीएम बनाना है।
23 में राज्य, 24 में देश में जीतेंगे
शाह ने कहा कि भाजपा 2023 में राजस्थान तथा 2024 में देश में चुनाव जीतेगी। उन्होंने जनता से पूछा कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए। जो दंगा और दुर्व्यवहार करने वाली हो या देश हित में काम करने वाली। 2023 में जनता भाजपा को राज्य में प्रचंड बहुत दिलाएगी ओर 2024 में एक बार फिर मोदी 300 से अधिक सीटों के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
मोदी ने बढ़ाया भारतीय आदमी का सम्मान
शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने भारतीय व्यक्ति का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जिस अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रहा था, उन्हीं मोदी के लिए अब अमेरिका में पलक-पांवडे बिछाए जा रहे थे। कहीं उन्हें पैर छूकर नमन किया जा रहा है। यह सम्मान मोदी का नहीं, बल्कि हर भारतीय का है।
जनजातियों के लिए किया बड़ा काम
शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने जनजातियों के लिए कई बड़े काम किए है। अटल बिहारी वाजपेयी ने जनजाति मंत्रालय बनाया था और उसका सालाना बजट एक से डेढ़ हजार करोड़ ही रहता था, जिसे मोदी ने बढ़ाकर पंद्रह हजार करोड़ कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भैरों सिंह शेखावत ने आदिवासियों का आरक्षण बढ़ाया।
गैर भाजपाइयों के नौ पीएम का कार्यकाल पर मोदी के नौ साल
शाह ने कहा कि गैर भाजपाइयों के नौ पीएम का कार्यकाल और मोदीजी के नौ साल के कार्यकाल की तुलना की जाए तो पता लगेगा कि इन नौ सालों में कितना काम हुआ है। पीएम मोदी ने इन नौ सालों में गरीब और कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई जिनका लाभ करोड़ों लोगों को मिल रहा है। उन्होंने केन्द्र सरकार की चल रही योजनाओं और उनके देश तथा राजस्थान में लाभान्वितों को आंकडों सहित बताया।
जनसभा को राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ आदि नेताओं ने संबोधित किया। इससे पहले शाह दोपहर के बारह बजे बीएसएफ के विशेष विमान से दिल्ली से उदयपुर के महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर आए, जहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा अन्य राजनेताओं ने उनका स्वागत किया। जहां से वह सीधे विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे
2023-06-30