रामगढ़ जमवारामगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोपालगढ़ के अनोपपुरा में भींवास रोड पर फागणो की ढाणी में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस अग्निकांड में पीड़ित के पशुओं का चारा एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार पीड़ित रामकरण पुत्र रामनाथ गुर्जर निवासी फागणियो की ढाणी के मकान से कुछ ही दूरी पर उसके पशुओं का बड़ा है। शुक्रवार को दिन में अचानक इस छप्पर पोश बाड़े में आग लग गई। अचानक थप्पड़ से आग की लपटें उठती देख आसपास मौजूद लोग वहां पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। अग्निकांड की सूचना पर भू अभिलेख निरीक्षक महेंद्र मीणा एवं हल्का पटवारी सीपी मीणा मोके पर पहुंचे। हल्का पटवारी सीपी मीणा ने बताया की आग एक बड़े छप्पर में लगी थी। अग्निकांड में पशुओं का चारा एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया। छप्पर में बंधी हुई 2 भैंस भी आग में बुरी तरहं से झुलस गई।
2023-04-21