जयपुर, 2 मार्च। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना के अन्तर्गत आगामी वर्ष 5 हजार स्कूटियों का वितरण किया जाएगा। देश का दूसरा एवं प्रदेश का पहला बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय जयपुर में निर्माणाधीन है। वहीं, दिव्यांगजनों को प्रदेश में पदोन्नति में आरक्षण भी दिया गया है।
जूली गुरुवार को विधानसभा में मांग संख्या -31 (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) की अनुदान मांगों पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे। चर्चा के बाद सदन ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की 79 अरब 16 करोड़ 13 लाख 4 हजार रूपये की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित कर दीं।
जूली ने कहा कि प्रदेश में न्यूनतम पेंशन एक हजार रुपए प्रतिमाह की गई है। साथ ही, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में प्रति वर्ष स्वत: ही 15 प्रतिशत की बढोतरी होगी। जूली ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की 96 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जा रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विगत 4 साल में 59 छात्रावासों का निर्माण करवाया, जबकि आगामी वर्ष 30 छात्रावास बनाए जाएंगे।