डिस्ट्रिक्ट यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता, सोफिया वल्लभनगर और टाइगर अकेडमी के नाम रहे खिताब

Share:-

कोटा 2 मई :जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से डिस्ट्रिक्ट यूथ बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालिका वर्ग में टाइगर्स अकादमी 2 और सोफिया वल्लभनगर व बालक वर्ग में विजयवीर क्लब व टाइगर अकेडमी के बीच मालारोड स्थित सैंटपॉल स्कूल में फाइनल मैच खेला गया। सोफिया वल्लभ नगर एवं टाइगर अकेडमी टीम बेस्ट टीम बनकर उभरी और प्रतियोगिता की विजेता बनी। सचिव राजेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बास्केटबॉल के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एंव रेलवे एसएचओ भूपेन्द्र सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह राजावत ने की उन्होने विजता टीम को ट्रॉफी,सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि भूपेन्द्र सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए देश का नाम रोशन करने की सीख और कहा कि अपना ध्येय बनाकर कार्य करते रहे तो आपको ऐसे ही सफलता मिलती रहेगी। राजावत ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों में आत्मविश्वास,परिश्रम एवं एकाग्रता का होना जरूरी है यदि ये गुण आपके अंदर है तो आपके व्यक्तित्व एवं आपके खेल प्रर्दशन में भी इसका असर नजर आयेगा और महान खिलाडियों आप अपना नाम दर्ज करवायेंगे। राजावत ने बताया कि इन श्रेष्ट खिलाड़ियों में से 20—20 खिलाडियों का बालक एवं बालिका दोनो वर्गो में कोटा बास्केटबॉल टीम के केम्प में चयन होगा। मैच में संघ कार्यकारणी से सुशील चतुर्वेदी ,अक्षय खिंची, अर्चित जेन, धीर सिंह,रमनदीप सिह व कैलाश करवानी व योगेश सहित कई लोग एवं खिलाडियों के परिजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *