अयोध्या पर आपका अधिकार है: CM YOGI, पूरे राज्य में कमल खिलेगा – जोशी

Share:-

राम राज्य की आधारशीला तो मोदी ने रख ली है अब राम राज्य का आनंद भी लेना है। अयोध्या पर आपका अधिकार है। आप नरपतसिंह राजवी को विधायक बनाकर जयपुर भेजो। वे 22 जनवरी के बाद वे चित्तौड़वासी को अयोध्या भेजेंगे तथा वहां की व्यवस्था मैं देख लूंगा।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व क्षेत्रीय सांसद सी.पी. जोशी ने अपने संक्षिप्त उद्बोंधन में कहा कि चित्तौड़ की जनता अहिंसा प्रेमी है। उन्होने विश्वास दिलाते हुए कहा कि नरपतसिंह राजवी ने चित्तौड़ के विकास के लिए कार्य योजना बनाकर पूर्व में भी कार्य किया है और आगे भी करेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने दावा किया है कि इस विधानसभा चुनाव में भाजपा की 150 सीटे आने वाली है और राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ डबल इंजन की सरकार बनने वाली है।

यह परीक्षा का चुनाव है – राजवी
भाजपा प्रत्याशी नरपतसिंह राजवी ने अपने संबोधन में कहा कि यह चुनाव परीक्षा का चुनाव है। अभी पूर्ण बहुमत मिलेगा तभी तो राज्यसभा में भी भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा। चित्तौड़ की धरती ऐसे ही किसी को नही मिलती है। मै सौभाग्यशाली हूं कि मुझें पार्टी ने पुनः यहां सेवा करने के लिए भेजा है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और पार्टी का आदेश मेरे लिए सर्वोपरि है। राजनीति सेवा का एक माध्यम है। गरीब को गणेश मानकर मैने पहले भी यहां सेवा की है। उन्होने नाम लिए बगैर कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां भी गुण्डागर्दी आम हो गई है। उन्होने विश्वास दिलाया कि सरकार बनते ही 15 दिन के अन्दर ऐसे गुण्डा तत्वों को चित्तौड़ छोड़ने पर मजबूर कर दूंगा। उन्होने कहा कि डबल इंजन सरकार जो कहती है वो करती भी है। इसलिए भाजपा को विजयी बनाकर राज्य में डबल इंजन सरकार बनाये।

चित्तौड़ का एक ही किंग है भगवान एकलिंगनाथ
प्रवक्ता पैनलिस्ट अभिमन्युसिंह राजवी ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि चित्तौड़गढ़ का तो एक ही किंग है और वह है भगवान एकलिंगनाथ। उन्होने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा का कद छोटा करने वाले आज खुद को बौना महसूस कर रहे है। यहां के उद्योगो में बाहरी को नौकरी मिलती है तो उनको दिक्कत नही होती है लेकिन बाहरी विधायक से दिक्कत होती है। राजवी ने विश्वास दिलाया कि तीन दिसम्बर के बाद यहां के उद्योगो में यहां के युवाओं को नौकरी दी जायेगी और उसके बाद यदि जगह बचती है तो बाहरी के बारें में सोचा जाएगा। उन्होने नाम लिए बगैर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक तरफ झूठे वादे दिये जा रहे है और दूसरी तरह बोतले दी जा रही है लेकिन चित्तौड़ की जनता विकास मांग रही है और यह विकास सिर्फ नरपतसिंह राजवी ही दे सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *