जोधपुर। संत चन्द्रप्रभ, संत ललितप्रभ और डॉ. मुनि शांतिप्रिय सागर के सान्निध्य में संबोधि ध्यान योग शिविर का आयोजन कायलाना रोड़ स्थित साधना-स्थली संबोधि धाम में 10 मई से 15 मई तक होगा।
जीवन में फिजिकल, मेंटल और स्प्रिचुअल पावर बढ़ाने के लिए इस शिविर में प्रतिदिन योग एवं अध्यात्म के पावरफुल प्रयोग करवाए जाएंगे। यह शिविर जीवन जीने की कला का आध्यात्मिक प्रशिक्षण है। शविर ं क्रोध, चिंता एवं मानसिक अशांति जैसे नेगेटिव भावों से बाहर निकालेगा और मन में शांति-समाधि घटित करते हुए हृदय में प्रेम, करुणा और भक्ति जैसे दिव्य गुणों को साकार करेगा। छह दिन के इस आवासीय शिविर में स्वस्थ, सफल एवं मधुर जीवन जीने के लिए योग, प्राणायाम, क्रियायोग और ध्यान योग के व्यावहारिक एवं वैज्ञानिक प्रयोग सिखाए जाएंगे। प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे आरोग्य लाभ का पहला सत्र, दस बजे जीवन-निर्माण का दूसरा सत्र, दोपहर तीन बजे स्वाध्याय एवं सत्य से साक्षात्कार का तीसरा सत्र एवं शाम सात बजे भक्ति एवं साधना का चौथा सत्र होगा। प्रतिदिन ध्यान की तीन बैठक होगी। समरूपता के लिए शिविर में भाई-बहिन श्वेत वस्त्र धारण करेंगे। शिविर किसी के दान-चंदे से नहीं, बल्कि शिविरार्थियों के स्वैच्छिक सहयोग से ही सम्पन्न होता है। शिविर में सम्मिलित होने के लिए नौ मई की शाम तक संबोधि धाम पहुंचना अनिवार्य होगा। शिविर में भाग लेने के लिए संबोधि धाम में नामांकन करवाया जा सकता है।
2023-05-02