7 मई को वर्ल्ड लाफ्टर डे पर उदयपुर रचेगा इतिहास

Share:-

लाफ्टर योग का विश्व रिकार्ड बनाने पिछोला झील के समीप दूधतलाई पर एक साथ एक हजार लोग हंसी की एक हजार तरह की मुद्राओं का करेंगे प्रदर्शन
उदयपुर, 3 मई(ब्यूरो)। वर्ल्ड लाफ्टर डे पर उदयपुर एक रिकार्ड रचने जा रहा है। जिसमें एक हजार लोग एक साथ मिलकर लाफ्टर योग के एक हजार तरह की मुद्राओं का प्रदर्शन करेंगे। इसकी तैयारी में उदयपुर के लाफ्टर गुरु एवं समाजसेवी डॉ. प्रदीप कुमावत को पूरे आठ महीने लगे। विश्व रिकार्ड को दर्ज करने के लिए विभिन्न संबंधित एजेंसियां भी उस दिन मौजूद रहेंगी।

डॉ. कुमावत ने बताया कि पिछोला झील के समीप दूधतलाई पर सात मई को साढ़े पांच बजे एक हजार लोग लाफ्टर योग करेंगे। उन्होंने बताया कि हास्य योग सिखाने तथा प्रदर्शन के लिए लोगों को तैयार करने में उन्हें आठ महीने का समय लगा।
हंसने वाला व्यक्ति आम लोगों की तुलना में ज्यादा स्वस्थ्य
डॉ. कुमावत ने ताया कि दुनिया में सभी देशों में किए गए सर्वे का परिणाम से जाहिर हुआ है कि जो व्यक्ति हंसता है या हंसाता है, वह आम व्यक्ति की तुलना में ज्यादा स्वस्थ्य रहता है। इसलिए चिकित्सा विशेषज्ञों ने भी माना कि ‘हेल्थ इज हैपीनेस एंड हेपीनेस इज हेल्थ’। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में इतना तनाव है कि वह हंसना और हंसाना भूल गया। जिसके चलते उसे आंतरिक प्रसन्नता नहीं मिल पा रही। ऐसे में लाफ्टर योग ऐसी विद्या है जिसमें हंसी धीरे—धीरे असली रूप में परिवर्तित हो जाती है, वहीं दूसरों को नकली हंसी देखकर स्वयं की असली हंसी में परिवर्तित होती है। डॉ. कुमावत ने यह भी बताया कि तनाव के चलते हृदय, ब्लड प्रेशर, अवसाद, मानसिक तनाव जैसी अनेक बीमारियों का समाधान हास्य के माध्यम से किया जा सकता है।

हास्य के एक हजार प्रयोग
डॉ. कुमावत ने कहा कि उन्होंने हास्य के एक हजार प्रयोग तैयार किए हैं। वो एक हजार प्रयोग उन्होंने पहले स्वयं पर प्रयोग किए। फिर तैयार एक हजार प्रयोगों को पूरा कर विश्व कीर्तिमान बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए विश्व रिकार्ड दर्ज करने वाली विभिन्न एजेंसियों को आमंत्रित किया गया है। डॉ. कुमावत ने बताया कि वह अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोगों को लाफ्टर योग करा चुके हैं। उनकी इच्छा है कि उदयपुर में एक ऐसा भव्य कार्यक्रम किया जाए जिसमें एक साथ 50 हजार लोग एकत्र होकर रिकॉर्ड बनाएं। उन्होंने बताया कि इस बार का लाफ्टर योग विश्व शांति, स्वास्थ्य और प्रसन्नता को बढ़ावा देने के लिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *