जोधपुर। भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की प्रदेश संयोजक सोनिया रामचंदानी के दिशा निर्देशानुसार आज महिला सुरक्षा हमारा दायित्व जन जागरूकता अभियान का आगाज किया गया। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों से आई हुई बालिकाओं की सुरक्षा जागृति के लिए वाहनों पर स्टीकर लगाने का अभियान शुरु किया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं की जिला संयोजक आशा झाझडिय़ा ने बताया कि वर्तमान समय में राजस्थान में बेटियों पर अत्याचार, दुष्कर्म के आंकड़े आसमान छू रहे है। बेटियों की आजादी, अकेले में कहीं आना जाना मौत को बुलावा देना जैसा हो गया है। दिन प्रतिदिन जनगणना आंकड़ों के मुताबिक लिंग अनुपात में भी बेटियां बहुत निचले अनुपात की श्रेणी में आ गई हैं, जो वर्तमान समय में एक जवलंत मुद्दा बन गया हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटियों की सुरक्षा, करियर के लिए शानदार योजनाओं को लागू किया हैं उनका हमारी बेटियों को भरपूर फायदा उठाना चाहिये। जिला संयोजक आशा झाझडिय़ा ने सभी बालिकाओं को हर पल सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
2023-06-03