WISDOM ACADEMY SCHOOL: का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न एक हजार बच्चों ने लिया भाग

Share:-

विजडम अकेडमी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल का वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य परसराम विश्नोई, नंद किशोर शर्मा, ठाकुर गोपाल सिंह राठौड़ ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की, विजडम अकेडमी द्वारा सभी मुख्य अतिथियों एवं मेहमानों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। ‌शुरुआती कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी, इस कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र, भगवान महादेव एवं माता काली का अभिनय करके बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति दी, मजा तो तब आया जब बच्चों के अभिनय ने भारतीय फौजियों की दशा को दर्शाया तो पब्लिक देशभक्ति के रंग में डूब गई। इसके बाद स्थानीय विद्यालय के शिक्षक एवं कवि प्रमोद ने राजपूती परंपरा को दर्शाते हुए राणा रतनसिंह एवं अलाउद्दीन खिलजी के युद्ध को दर्शाया कि राजपूती वीरांगनाओं ने किस तरह अपनी लाज एवं इज्जत को बचाते हुए अपने आप को जोहर कुण्ड की अग्नि में समर्पित कर दिया, बड़ा ही मार्मिक एवं अद्भुत दृश्य इस कार्यक्रम के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

इसके अलावा बहुत सारी मनमोहक प्रस्तुतियां बच्चों ने दी। प्रदीप कृपलानी ने बताया कि इसके लिए डायरेक्टर प्रणेता कृपलानी और उनकी पूरी टीम ने बहुत मेहनत की। टीम विज़डम और कोरियोग्राफर प्रदीप राव ने मिलकर लगभग एक हजार बच्चों को कोरियाग्राफ किया , बच्चों को सिखाने बीस दिन का समय लगा, इस सम्पूर्ण तैयारी में मुख्य योगदान डायरेक्टर मैडम, शिक्षक जीतेन्द्र सैन और रमेश बामणिया का रहा। अंतिम 5 दिनों में तो हर एक टीचर ने प्राण लगा दिए। हर एक परफॉर्मेंस में अलग-अलग कोसट्यूम (ड्रेस कोड) रखा गया जिससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए, मंच संचालन एंकर आरजे रवि रौनक ने किया।

इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष रूपसिंह परिहार, उपखंड अधिकारी भवानी सिंह चारण ,पुलिस व्रताधिकारी भूपेंद्र सिंह शेखावत बिलाड़ा पंचायत समिति के प्रधान प्रगति कुमारी एवं प्रधान प्रतिनिधि शिवराज सिंह, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कानाराम हिमार, डॉ भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य दीपेंद्र सिंह मेड़तिया, मौजूद रहे इस कार्यक्रम को देखने के लिए चार से पांच हजार लोग इकट्ठा हुए। विजडम अकैडमी के ओनर कृपलानी ने सभी आगंतुकों एवं मेहमानों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *