अब रात में दिखने लगा हल्की सर्दी का असर

Share:-

– कई जिलों में 18 डिग्री तक आया न्यूनतम पारा
जयपुर, 2 अक्टूबर (ब्यूरो): राज्य में मानसून की विदाई के साथ ही अब सर्दी का अहसास शुरू हो गया है। वहीं पश्चिमी हिस्सों से मानसून रवाना हो जाने के बाद भी दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश का दौर बना हुआ है। इसके कारण कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। बादल छट जाने के बाद दिन में मौसम शुष्क है और वातावरण में नमी की मात्रा कम होने के कारण अब शाम ढलने के बाद हल्की ठंडक लोगों को महसूस होने लगी है। ऐसे में अनुमान है कि इस बार सर्दी जल्दी दस्तक दे देगी। रात के पारे में गिरावट का दौर शुरू हो जाने के कारण कई शहरों में न्यूनतम तापमान भी 18 डिग्री तक आ गया है। हालांकि दिन का पारा अब भी 35 से 40 डिग्री के बीच टिका हुआ है।
भले ही मानसून विदा हो गया है, लेकिन मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। वहीं मंगलवार को कुछ हिस्सों में नया सिस्टम एक्टिव होने की संभावना है, जिसके कारण हल्की बारिश की संभावना है। इससे पूरे राज्य में मौसम का मिजाज सामान्य बना रह सकता है, लेकिन मौसम के परिवर्तन का असर स्थानीय तापमान और जलवायु परिवर्तन पर हो सकता है, जो किसानों और वातावरण प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण है।
12-13 को कुछ जिलों में हल्की बारिश संभव
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दिनों में राजस्थान में मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा। हालांकि, 12 और 13 अक्टूबर को कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद मौसम पूरी तरह से शुष्क हो जाएगा। वहीं पश्चिमी विक्षोभ का असर भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में एक या दो दिनों के लिए बादल छाने के कारण दिन के तापमान में गिरावट और रात के पारे में बढोतरी हो सकती है।
जयपुर में पारा 35 डिग्री
राजधानी में भी आज मौसम शुष्क बना रहा। इसके कारण लोगों को दिन में तेज धूप का सामना करना पड़ा और गर्मी का अहसास भी हुआ। वहीं रात के तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है। यहां आज दिन का पारा 35 डिग्री और रात का तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में आसमान साफ रहने के कारण रात के तापमान में गिरावट हो सकती है।
बीसलपुर बांध में पानी की आवक
इसके अलावा जयपुर, अजमेर और टोंक जिले के मुख्य पेयजल स्त्रोत बीसलपुर बांध में त्रिवेणी नदी से पानी की आवक लगातार हो रही है। बांध में रोजाना एक सेंटीमीटर तक पानी की आवक हो रही है, लेकिन तीनों जिलों को रोजाना बांध से जलापूर्ति होने के कारण बांध का जलस्तर बढऩे की बजाय स्थिर बना रहा है। पिछले 5 दिन से बांध का जलस्तर 313.76 आरएल मीटर पर स्थिर रहा है। वहीं त्रिवेणी संगम में पानी का बहाव अब भी 2.70 मीटर पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *