उदयपुर, 9 अगस्त(ब्यूरो): गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने एक सप्ताह दूसरी बार शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रक पकड़ा है।
जिसे स्पेयर पार्ट्स की आड़ में ले जाया जा रहा था। ट्रक से पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की 270 पेटियां जब्त हुई हैं, जिसकी कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है।
गोवर्धनविलास थानाधिकारी अजयसिंह राव ने बताया कि बलीचा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान बुधवार को एक मिनी ट्रक कंटेनर को पकड़ा। जीप आड़े लगाकर ट्रक को मुश्किल से रुकवाया। चालक से पूछताछ की तो उसने ट्रक में स्पेयर पार्ट्स होना बताया। इस पर पुलिस ने ट्रक के अंदर जांच की तो उसमें अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी थी।
वाहन चालक के पास इस संबंध में कोई दस्तावेज भी नहीं थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पेटियों को जब्त किया।
आरोपी ट्रक चालक सोनू नायक पुत्र अभेराम हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की है। बता दें, तीन दिन पहले भी गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने अवैध शराब से भरा एक ट्रक पकड़ा था। जिसमें करीब 50 लाख रुपए कीमत की करीब 420 शराब की पेटियां जब्त की थी।