उदयपुर, 18 अक्टूबर (ब्यूरो): जिले की खेरोदा थाना पुलिस ने ई-मित्र दुकान पर अवैध रूप से शराब बेचने वाले ई-मित्र संचालक को गिरफ्तार किया है।
खेरोदा थानाधिकारी धनपत सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए मिली सूचना के बाद पुलिस ने खेरोदा के बरोडिया गांव स्थित ई मित्र ‘हड़मत’ के संचालक बरोड़िया निवासी निर्भय सिंह पुत्र भंवर सिंह को गिरफ्तार किया। जहां तलाशी में अंग्रेजी शराब की दर्जनों बोतलें बरामद हुईं। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया है।
एक अन्य मामले में खेरोदा थाना पुलिस ने अवैध रूप से कोडिन रखने के मामले में खोखावास निवासी बंशीलाल पुत्र कमलचंद डांगी, रमेश पुत्र वर्दीचंद डांगी और जय प्रकाश उर्फ प्रकाश पुत्र हरलालजी अहीर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ में शामिल 250 ग्राम कोडीन बरामद हुई।
2023-10-18