जमवारामगढ़, 8 अक्टूबर :
रविवार को आंधी थाना पुलिस ने अवैध हथगढ़ शराब माफि या के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पेडय़ावाली ढाणी के समीप जंगल में अवैध हथकढ़ शराब तैयार करने की तीन भट्टियां तोड़ी और करीब 800 लीटर वाश नष्ट किया। आंधी थाना प्रभारी हरदयाल मीणा ने बताया की रविवार अल सुबह करीब 5 बजे मय जाप्ता पेडय़ावाली ढाणी तन किलचपुरी के पास जंगलों में दबिश देकर करीब 4-5 किलोमीटर क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को हथकड़ शराब तैयार करने की भट्टियां और कच्चा वाश मिला। पुलिस ने मौके पर 3 भट्टियां तोड़ी और करीब 800 लीटर वाश नष्ट किया। पुलिस ने बताया कि पूर्व में भी इस जंगल में दबीश देकर हथकड़ शराब नष्ट कर चुकी है। जिनमें मुकदमे भी दर्ज किए गए। हाल ही में की गई कार्रवाई में भी मौके से शराब तैयार करने के सामानों को जब्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं।
2023-10-08