आबूरोड रीको पुलिस की कारवाई
आबूरोड, 5 अक्टूबर (ब्यूरो): आबूरोड रीको पुलिस द्वारा गुजरात पासिंग क्रुज एलटीजेड कार में ले जाई जा रही महंगी ब्रांड की अंग्रेजी स्कॉच शराब की 60 बोतल जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आबूरोड रीको थानाधिकारी सुरेश चौधरी की अगुवाई में टीम द्वारा सीमावर्ती मावल चौकी पर नाकाबंदी की गई थी। उस दौरान आबूरोड की ओर से आ रही गुजरात पासिंग क्रुज एलटीजेड कार को रुकवाकर तलाशी ली गई। तो कार में बने सिस्टम में महंगे ब्रांड की अंग्रेजी स्कॉच शराब की विभिन्न ब्रांड की 60 बोतले पाई गई। शराब एवं कार को जब्त कर रेल्वे कॉलोनी पोरबन्दर पुलिस थाना कमला बाग जिला पोरबन्दर, गुजरात निवासी कमलेश पुत्र प्रतापभाई कोली एवं जोशीपुरा, सान्तेश्वर श्रीराम स्टोर, पुलिस थाना बी डिवीजन, सरदारपुरा चौकी, जिला जुनागढ, गुजरात निवासी नरबत पुत्र नागाभाई मेहर को गिरफ्तार किया गया।