टोंक: जिले के दूनी थाना क्षैत्र में देशी सादा मदिरा के 80 पव्वों के साथ 1 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दूनी थानाधिकारी विजय सिंह के नेतृत्व में सउनि शंकर लाल, कानि. भागचन्द, राअवतार, कैलाश, जीप चालक कानि. महावीर के द्वारा दौराने गश्त मुखबीर खास की इत्तला पर विजय सिंह पुत्र बाबू लाल मीणा (23) साल निवासी दयाला पटेल की ढाणी राजकोट थाना दूनी जिला टोंक को बिना अनुमति व लाईसेन्स के घुघंरु देशी सादा मदिरा के कुल 32 पव्वे व 48 पव्वे देशी मदिरा सादा के दो पैटियों में कुल 80 पव्वे देशी शराब परिवहन करते पाया जाने पर अपराध धारा एक्साईज एक्ट में गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरुद्ध एक्साईज एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है। अवैध शराब परिवहन व खरीद फरोक्त में लिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
2023-10-07