सुमेरपुर पुलिस ने शराब तस्कारों के खिलाफ कसा शिकंजा 60 लाख अनुमानित किमत की पंजाब निर्मित शराब जब्त

Share:-

– दो गिरफ्तार, तस्करी में प्रयुक्त वाहन टेंकर को किया जब्त

तखतगढ 9 अक्टूबर सुमेरपुर पुलिस द्वारा हरियाणा से गुजरात राज्य में टेंकर मे भरकर शराब तस्करी । 646 कार्टून पंजाब निर्मित अनुमानित एक साथ लख रुपए की अंग्रेजी शराब को परिवहन करते जब्त किया है । जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्यनजर जिले भर में में सम्पति सम्बन्धी अपराधों, अवैध मादक पदार्थ, शराब तस्करी, वांछीत भगौड़े उदघोषित अपराधी एवम् अवैध हथियार तस्करो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत भुपेन्द्रसिंह वृताधिकारी वृत्त सुमेरपुर व जिला विशेष टीम प्रभारी एवं पुलिस थाना सुमेरपुर की एक विशेष टीम का गठन किया ।

जिस पर टीम से लगातार समन्वय स्थापित करते हुए टीम द्वारा दिन रात तकनिकी सोर्स मजबुत कर पंजाब से गुजरात अवैध रूप से शराब परिवहन कर शराब तस्करी करने वाले संदिग्ध मुलजिमानों का पता लगाया। और करण उर्फ कंवराराम पुत्र रामाराम जाति जाट उम्र 24 निवासी धने का तला दौलतनगर शिवकर थाना औद्योगिक क्षेत्र (रिको) बाडमेर जिला बाड़मेर व चूनाराम पुत्र रिडमलराम जाति जाट उम्र 20 निवासी गालाबेरी थाना सदर बाडमेर जिला बाडमेर को टैंकर में 646 पंजाब निर्मित शराब हरियणा से गुजरात ले जाते हुए को पुलिस थाना सुमेरपुर सरहद में नेशनल हाईवे पर दस्तयाब कर मुलजिमानों द्वारा अवैध रूप से शराब तस्करी करने का अपराध पाये जाने पर दोनो मुलजिमानों को जुर्म धारा 19 / 54, 14/ 57 राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 में गिरफ्तार कर 646 कार्टून अनुमानित लागत ₹60 लख रुपए कीमत की पंजाब निर्मित शराब जब्त की गई। एवं शराब तस्करी में प्रयुक्त टेंकर को जब्त किया गया। प्रकरण का अग्रीम अनुसंधान भुपेन्द्र सिंह शेखावत उप अधीक्षक पुलिस वृत सुमेरपुर के जिम्मे किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *