कोटपूतली, 21 सितंबर (बालकृष्ण शुक्ला): पुलिस ने अवैध शराब बेचते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि नीमराना एएसपी जगराम मीणा व बहरोड़ डीएसपी तेजकुमार पाठक के निर्देशन में बहरोड़ सदर थानाधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम पहाड़ी में दबिश दी तो वहां एक आरोपी सांवलराम पुत्र गणेशीराम यादव निवासी कांकरदोपा थाना बहरोड़ अवैध शराब बेचता पाया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बरामद शराब को जब्त कर लिया।
2023-09-21